सिवनी जनपद के बख़ारी ग्राम पंचायत का मामला आया सामने

REPOTER BY – हरिओम साहू

स्वच्छता परिसर के निर्माण में अड़ंगा डाल रहा पंच, सरपंच,सचिव ने कलेक्टर,एसपी,सीईओ से की शिकायत

 

सिवनी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बख़ारी में सार्वजनिक हित के लिए सरकारी जमीन पर बनाए जा रहे स्वच्छता परिसर पर गांव के ही एक पंच सादाब खान द्वारा अड़ंगा डालकर रोक लगाई जा रही है जिसको लेकर पंचायत के सरपंच सचिव ओर पंचगण ने कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक ओर जिला पंचायत सीईओ को शिकायत की। सरपंच ओर पंचो का कहना है कि सादाब खान सरकारी जमीन को निजी बताकर स्वच्छता परिसर के निर्माण पर रोक लगा रहा है ओर मिट्टी तेल डालकर खुद को आग लगाकर मरने की धमकी दे कर ग्राम पंचायत पर दवाब बनाकर सरकारी जमीन को हथियाने की कोशिश की जा रही है निर्विरोध चुनी गई महिला सरपंच का कहना है कि पंचायत की बैठक के दौरान महिलाओं से बदसूलकी भी की गई। सरपंच ओर पंचों का साफ कहना है कि अगर शादाब खान के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे पंचों के साथ अपना स्थिफा दे देंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!