जुगैल थाना अन्तर्गत अधिकारियों के दौरे होते ही जुगैल के खनन क्षेत्र में सन्नाटा छा गया…

Report by – अर्जुन सिंह

आखिर यह सन्नाटा कब तक , सवाल यह उठता है कि मानक के अनुरूप कार्य मे उच्च अधिकारी बाधक कैसे,

क्यों हटाई गई खनन क्षेत्र से गाड़ियां,

R9 BHARAT
संवाददाता (तहसील-ओबरा)
जनपद-सोनभद्र

 

चोपन-सोनभद्र / ग्राम पंचायत जुगैल में सोनभद्र पुलिस द्वारा ग्रामीणों को 09 जनवरी 2022 को कंबल वितरण कार्यक्रम रक्खा गया जहां मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक विंध्याचल मंडल मीरजापुर, विशिष्ठ अतिथि जिलाधिकारी व पुलिस अधिक्षक सोनभद्र का आगमन होना था। उच्च अधिकारीयों के जुगैल क्षेत्र में आने कि सूचना खनन माफियाओं को पहले से हो गई थी , गोठानी, अगोरी,महालपुल, खेवधा , बालु खनन क्षेत्र में जहां नदी बीच महज एक दिन पहले सैकड़ो गाड़िया बालू के लिए कतार बद्ध खड़ी थी बड़ी-बड़ी मशीनों का प्रयोग धड़ल्ले से चल रहा था वही अधिकारियों के आगमन की सूचना पर मशीनों और नावों को हटा लिया गया परिवहन कर रही गाड़ियों को खनन क्षेत्र में जाने नही दिया गया । वही दिनभर खनन क्षेत्र सन्नाटा फैला रहा।
देखा जाय तो लुका छिपी का खेल खनन माफिया हमेशा खेलते चले आ रहे है इससे प्रतीत होता है कि जिले के जिम्मेदार अधिकारीयों से खनन माफिया से साठ गांठ है। उच्च अधिकारियों से नकाबपोसी छिपाने के लिए खनन क्षेत्र को खाली करा दिया गया।
अब देखना यह है कि खनन क्षेत्र में कब तक सन्नाटा फैला रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!