REPOTER BY – चुन्नीलाला धाकड़
पूर्व सैनिकों और शहीद वीरांगनाओं के लिए जनसुनवाई शिविर आयोजित, पूर्व सैनिकों ने उठाई सीएसडी कैंटीन और पॉली क्लिनिक खुलवाने की मांग
बयाना। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में पूर्व सैनिकों, शहीद वीरांगनाओं के लिए समस्या समाधान शिविर आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुदित शर्मा ने की।
बैठक में पूर्व सैनिकों ने बयाना में सीएसडी कैंटीन और ईसीएचएस मेडिकल सुविधा पॉली क्लिनिक खुलवाए जाने की मांग की। पूर्व सैनिकों ने कहा कि सीएसडी कैंटीन खुलने से बयाना सहित रूपबास और वैर तहसीलों के सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को काफी सहूलियत मिलेगी। इन तीनों उपखंडों में पूर्व सैनिकों की संख्या भी काफी अधिक है। इसके लिए पूर्व सैनिक पिछले 10 सालों से लगातार मांग कर रहे हैं। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। इससे पूर्व सैनिकों को परेशानी उठानी पड़ती है। पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष बलराम कामर ने बताया कि शिविर में पूर्व सैनिकों के बिजली कनेक्शन फार्म, कैंटीन स्मार्ट कार्ड, आई-कार्ड आदि भरवाकर जारी किए गए।