बयाना को जिला बनाने की मांग,
वकीलों ने कचहरी परिसर में नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, सीएम से मिलने जाएगा प्रतिनिधिमंडल आंदोलन की चेतावनी
बयाना। बयाना को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को वकीलों ने कचहरी परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चौबसिंह सूपा के नेतृत्व में वकीलों ने रोष जताते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही बयाना को जिला बनाए जाने के संबंध में आदेश जारी नहीं किए तो आमजन को साथ लेकर आंदोलन को तेज किया जाएगा। बार अध्यक्ष चौबसिंह सूपा ने कहा कि बयाना जिला बनाए जाने के मापदंड पूरे करता है। लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नवीन जिलों के सर्वे के संबंध में गठित रामलुभाया कमेटी ने राजनीतिक दबाव के चलते बयाना को जिला बनाने की सरकार को सिफारिश नहीं की है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है। क्योंकि गत 20 सालों से यहां के लोग बयाना को जिला बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। अगर नवीन जिलों की सूची में बयाना को शामिल नहीं किया गया तो लोगों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।जिला बनने से क्षेत्र के विकास को नई राह मिलेगी। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चौबसिंह सूपा, उमेश शर्मा, नारायण धाकड़, योगेश कुशवाह, सियाराम अधाना, भोजेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र शर्मा, मनोज पटेल, गयालाल शर्मा आदि कई लोग मौजूद रहे।