प्रैस नोट
धौलपुर पुलिस
दिनांक- 11.01.2023
जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए यातायात पुलिस के अभियान के अन्तर्गत आज यातायात पुलिस ने गुलाब बाग, वाटरवर्क्स आदि पर बिना नंबर के शहर में दौड़ रहे वाहनों की नंबर प्लेट पर नंबर लिखवाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। इसे समझाइश के तौर पर लेकर लोगों से यातायात नियमों को गंभीरता से लेने की अपील की है। आगे परिपालन नहीं होने पर उन्होंने कठोर कार्रवाई की बात भी कही है।
कई बार दुर्घटना के बाद आरोपित वाहन चालक वाहन समेत घटनास्थल से फरार हो जाने में कामयाब हो जाते हैं और नंबर पता नहीं होने से पुलिस उनका पता लगा पाने में भी नाकाम रहती है। इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने लोगों में जागरूकता लाने की पहल के तहत नंबर लिखवाये जा रहे है।