धोखाधड़ी कर फर्जी रिलिज आर्डर पर वाहन छुड़ाने में वांछित दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अर्जुन सिंह
R9 BHARAT NATIONAL NEWS CHANNEL
संवाददाता-(तहसील-ओबरा)
जनपद-सोनभद्र
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, के निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना चोपन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-180 /2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 409, 120बी भादवि में वाछिंत चल रहे दो अभियुक्तों में अजीत कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 दशरथ, निवासी नई बस्ती उरमौरा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 42 वर्ष 2. विजेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 दामोदर सिंह, निवासी नई बस्ती अरौली चुर्क वार्ड नं0-06, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 38 वर्ष को सुबह 07ः10 बजे गुरमा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी
अभियुक्त द्वारा ट्रकों को ओवरलोड या अन्य किसी कारण द्वारा पकड़े जाने के बाद सोनभद्र ARTO दफ्तर का फर्जी रिलीज आर्डर तैयार कर मोटी कमाई का जरिया बना लिया गया था । जिसमे के लाख रुपये का हेराफेरी सामने आई जिसके जांच उपरांत पता चला कि थानों या पुलिस चौकि से रिलीज कराई गुई गाड़ी का आर्डर फर्जी हैं । अभियुक्त पूर्व में भी कई थानों से वांछित रहे हैं ।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-180/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 409, 120बी भादवि, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
2. मु0अ0सं0-26/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 409, 120बी भादवि, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
3. मु0अ0सं0-72/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 409, 120बी भादवि, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
4. मु0अ0सं0-75/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 409, 120बी भादवि, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
5. मु0अ0सं0-101/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 409, 120बी भादवि, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
इस दौरान टीम में चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत , हे0का0 चन्द्रजीत सिंह, का0 अर्पित मिश्रा, का0 जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।