देवरिया – खेत की सिंचाई करते हुए अचानक मिल गई बेशकीमती प्राचीन मूर्ति, मंदिर से हुई थी लगभग डेढ़ महीने पहले चोरी-!
◆डुमरी एखलास गांव का ही 14 साल का अविनाश राजभर खेत की सिंचाई के लिए बाल्टी लेकर पोखरे पर पहुंचा. बाल्टी से पानी निकालकर वह खेत में पानी डाल रहा था लेकिन जब वह थोड़ा अंदर पोखरे की तरफ पानी के लिए बढ़ा तो उसे लगा कि उसकी बाल्टी को कोई खींच रहा है. वह डर के मारे बदहवास होकर वहां से शोर मचाते हुए भगा और ग्रामीणों को बताया. जब गांव वाले पहुंचे और बाल्टी को बाहर निकालने की कोशिश की तो देखा कि एक मूर्ति है जो उसमें फंसी है और यह वही मूर्ति है जो उनके गांव के मंदिर से चोरी की गई थी.!
◆मैं बता दु कि थाना महुआडीह के डुमरी एखलास गांव का मामला है जहां गांव के बाहर एक पोखरा है जहां बगल में गांव के कुछ लोगों ने सब्जी की खेती की है और वे इसी पोखरे से समय-समय पर अपने खेत की सींचने का काम करते हैं.!
◆ग्रामीणों ने मूर्ति मिलने के बाद खुशी जाहिर की और फौरन इसकी सूचना थाना महुआडीह पुलिस को दी. थाना महुआडीह प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार को दिन में 14 साल का लड़का पोखरे से पानी निकालकर खेत सींच रहा था उसी दौरान बाल्टी में मूर्ति फंस गई थी बाकी दो अन्य सीता और लक्ष्मण की मूर्ति की तलाश की जा रही है.!
दिलीप भारती की रिपोर्ट