डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर प्रभुनाथ सिंह बलिया
बलिया ! बैरिया थाना क्षेत्र के नई बस्ती गंगौली में कुत्ते को लेकर दो पक्षों के बीच बुधवार को तू-तू मैं-मैं हो गई। बात इस कदर बढ़ी की मामला मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट में एक पक्ष की 50 वर्षीय महिला की जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
वहीं गंभीर रूप से घायल पिंकी की जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को गंगौली गांव में कुत्ते काटने को लेकर उलाहना देने के दौरान कहासुनी ने मारपीट का रूप अख्तियार कर लिया। सभी घायलों को एंबुलेंस 108 नंबर की सहायता से समुदायिक स्वास्थ्य सोनबरसा भेजा गया जहां से स्थिति गंभीर होने पर जिला मुख्यालय भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 304, 308,323,336,504,ipc के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी पिता पुत्र शिवसागर बिंद पुत्र रामेश्वर बिंद व अजीत कुमार आजाद पुत्र शिवसागर बिंद को चिरैयामोड थाना बैरिया से बुधवार को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में न्यायालय चालान भेज दिया गया। पुलिस तीसरे अभियुक्त की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है। घटनास्थल पर मंगलवार की देर रात से ही एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दी गयी है।