Report by – इदरीश विरानी
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड भीमपुर जिला बैतूल के तत्वाधान में नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुरदा के द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बटकी,बाटलाखुर्द,दामजीपुरा,वीरपुरा,गोबरबेल,दुलिया के सहयोग से 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जायंती अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर 2 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया,कार्यक्रम शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल दामजीपुरा मैं संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी एवं भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण मुख्य अतिथि जनपद पंचायत भीमपुर के अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे जनपद सदस्य दामजीपुरा संतोष चौहान दामजीपुरा मंडल अध्यक्ष भूरा यादव अशोक विसोने सरपंच दुलारिया अनिल उइके पंकज जायसवाल दमजीपुरा चौकी प्रभारी कैंडिया धुर्वे, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शंकर चौहान गोलू मर्सकोले भूरा इवने प्रभारी प्राचार्य दामजीपुरा बलिराम काकोडिया नर्मदा प्रसाद भास्कर की उपस्थिति में किया गया, प्रभारी प्राचार्य बलिराम काकोडिया के द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया कार्यक्रम में विवेकानंद जी पर नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा के अध्यक्ष लवकेश मोरसे के द्वारा विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विवेकानंद जी ने अल्पायु में ही देश को नई दिशा दी उनका कहना था भारत युवाओं का देश है और अगर 100 युवा एकत्रित हो जाएं तो देश की दशा और दिशा बदल सकते हैं वह कहते थे उठो जागो और आगे बढ़ो तब तक चलते रहो जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति ना हो एवं उनके द्वारा अमेरिका के शिकागो में हुए सर्वधर्म सम्मेलन में भारत का पश्चिमी देशों में पहचान दिलाना यह भारत के लिए गर्व की बात रही स्वामी जी ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की एवं 39 वर्ष की उम्र में वह इस दुनिया को छोड़ कर चले गए मंचासीन कार्यक्रम के पश्चात दामजीपुरा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से एवं प्रस्फुटन समितियों से आये युवा कार्यकर्ता एवं हायर सेकेंडरी स्कूल दामजीपुरा के छात्र-छात्राएं के द्वारा दौड़ में हिस्सा लिया गया जिसमें लड़कों में ईश्वर मर्सकोले प्रथम शांताराम बारस्कर द्वितीय और सुनील चीमोटे तृतीय स्थान पर रहे वही लड़कियों में मनीषा उइके प्रथम अन्नपूर्णा कुमरे दितीय एवं नानी कासडे तृतीय स्थान पर रही समस्त विजेता प्रतिभागियों को 26 जनवरी के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुरदा एवं ग्राम पंचायत दामजीपुरा के द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा मैराथन दौड़ कार्यक्रम में सहयोग हेतु ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बटकी से शिवप्रसाद कवड़े विनोद मर्सकोले ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति वीरपुरा से शांताराम बारस्कर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति धूलिया से पंटूटलाल ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बाटलाखुर्द से शंकर चौहान ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति दामजीपुरा से गौतम तायडे एवं हायर सेकेंडरी स्कूल दामजीपुरा का समस्त शिक्षक स्टॉप, मीडिया से यूनुस खान जाहिद खान इदरीश वीरानी और तबरेज खान और समस्त जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा