मिशन साहसी कार्यक्रम कर मनाया युवा दिवस।
REPOTER BY – रोहित पाराशर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सैपऊ के द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग सैपऊ के काका गार्डन में दी गयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुष्यंत बघेल उप प्रधान सैपऊ एवं विशिष्ट अतिथि
सैपऊ सरपंच अर्जुन कुशवाह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रसंघ अध्यक्ष नीतेश कुशवाह ने की नगर मंत्री हरीओम कुशवाह ने बताया की विवेकानंद जी की जयंती विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय कार्यक्रम हैं इस अवसर पर सैपऊ नगर इकाई द्वारा मिशन साहसी कार्यक्रम करवाया गया जिसमें 132 छात्राओं ने आत्मसुरक्षा के गुण सीखे। करवाया इस अवसर पर दीपक राजपूत ,धारा सिंह लोधी,प्रेम सिंह,हर्षवर्धन शर्मा अभिषेक कुशवाह,मोहित कुशवाह,अभिषेक शर्मा अनिल कुमार,,डोली ,ज्योति,मंजू,राजकुमारी,सर्वेश ,शिवानी ,कांता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।