Report by- विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
आपका रक्त बचा सकता है कई जिंदगियां— रजनीश ठाकुर
घुमारवी उपमण्डल के तहत आने वाले बल्लू गांव में शिवा युवक मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीस रक्तदानियों ने रक्त दान कर पुण्य की भागीदारी सुनिचित की। इस रक्तदान शिविर में घुमारवी थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने मुख्य रूप से शिरकत की। थाना प्रभारी ने खुद रक्तदान कर शिविर का आगाज किया। मुख्यातिथि के अलावा उनके साथ पहुंचे थाना के दो कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। युवक मंडल द्वारा मुख्तातिथि को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया। इस मौके पर मुख्तातिथि रजनीश ठाकुर ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करके कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने युवक मंडल को शिविर के आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज में एक दूसरे के प्रति प्रेम व भाईचारे को कायम रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने व सामाजिक हित में कार्य करने का आह्वान किया। इस रक्तदान शिविर में थाना रजनीश ठाकुर सहित मनोहर कश्यप, नरेंद्र ठाकुर, रितेश, विक्रमजीत, लक्की, अजीत, मुकेश, राजेश सहित अन्यों ने रक्तदान किया। युवक मण्डल प्रधान मनोहर कश्यप ने बताया कि युवाओं द्वारा समय समय पर जनहित के कार्य किये जाते रहे हैं। युवक मण्डल द्वारा शिविर के सफल आयोजन पर स्थानीय लोगों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आये कर्मचारियों के धन्याबाद किया गया।
बाइट-रजनीश ठाकुर, थाना प्रभारी घुमारवीं