शिक्षक के अभाव में बच्चों का हो रहा है भविष्य खराब.
👉दो शिक्षक के भरोसे पढ़ते हैं 273 बच्चे.
पांडू प्रतिनिधि
अनिल शर्मा.
झारखण्ड पलामू :- जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत रत्नाग पंचायत के बेलहरा स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में मात्र दो शिक्षकों के भरोसे पढ़ रहे हैं ( 273) दो सौ तिहत्तर बच्चे. बताते चलें कि ईस विद्यालय में वर्ग एक से वर्ग आठ तक के
विद्यार्थी पढ़ते. यहां के शिक्षकों की माने तो इस विद्यालय में शिक्षक बढ़ाने हेतु वरीय पदाधिकारियों से कई बार आग्रह भी किया जा चुका है फिर भी आज तक इस विद्यालय में शिक्षकों की बढ़ोतरी नहीं हो सकी. एक तरफ जहां झारखंड सरकार विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षक देने की बात करती है दूसरी तरफ दो सौ तिहत्तर विद्यार्थियों के लिए मात्र दो शिक्षक का होना काफी चिंता का विषय है. विद्यालय के विद्यार्थियों का भविष्य का क्या होगा यह सोचने वाली बात है.