JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के पैतृक गांव आखमऊ मैं जहां उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाना है l
REPOTER BY – योगेश राजभर , इटारसी/आंखमऊ (ज़िला नर्मदापुरम)
JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के पैतृक गांव आखमऊ मैं जहां उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाना है l
अंतिम संस्कार की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं एवं भारी संख्या में उनके चाहने वाले यहां पहुंच रहे है एवं सभी अपने चहते नेताजी का अंतिम दर्शन के लिए नम्र आंखों से इंतजार कर रहे हैं l
नेताजी का पार्थिव शरीर एयर एंबुलेंस से भोपाल लाया गया जहां से उन्हें नर्मदापुरम के आंखमऊ कुछ ही समय में लाया जा रहा है l
शासन-प्रशासन पूरी व्यवस्था में जुटी तो वहीं एसपी गुरु करण सिंह मौके पर मौजूद साथ ही कलेक्टर नीरज सिंह मौके पर मौजूद l