Report by – दिलीप भारती
देवरिया: सरयू में मिली 9 फीट की विशालकाय मछली, साइज देखकर हर कोई रह गया हैरान
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले सलेमपुर तहसील में सरयू नदी में शुक्रवार को एक विशालकाय मछली मिलने से लोगों में काफी कौतूहल देखा गया. देवरिया सलेमपुर तहसील के पिंडी गांव में नदी में मछुआरे के जाल में विशालकाय मछली फंसी जिसे बाद में नाव पर लादकर किनारे तक लाया गया. जहां मछली को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ गई.बता दें कि देवरिया जिले में शुक्रवार को एक विशालकाय मछली का वीडियो सोशल मिडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो हुआ
यूपी तक की टीम ने इस वायरल विडियो की पड़ताल की तो पता चला कि देवरिया के पिंडी गांव का है .वहां रहने वाले मछुवारे सरयू नदी में शुक्रवार की भोर में मछली पकड़ने के लिए जाल लेकर पंहुचे थे और जब उन्होंने जाल डाला तो लगभग 9 फ़ीट की मछली फंस गई.
जाल में फंसी इस मछली का वजन में काफी ज्यादा था. जब वह मछली को लेकर गांव पंहुचे तो इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों के लिए एक कौतूहल का विषय बन गया था. सभी इसे मोबाइल में कैद करने के लिए आतुर दिखें. यही नही एक लड़का तो मछली का जबड़ा फैलाते हुए तस्वीर खींचा कर खुश हो रहा था. जब हमने मत्स्य विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्द किशोर से इस मछली के बारे में जानकारी की तो उनके द्वारा बताया गया कि यह गोच प्रजाति की मछली है. जो काफी महंगी बिकती है और इसे बगेरियस भी कहते है