Report by – रामजीत यादव R 9 भारत परसपुर गोंडा
विकास खंड परसपुर में ग्राम पंचायत बहुवन मदार माझा में गांव की समस्या गांव में ही समाधान ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन । ,75 वां आजादी का महोत्सव गांव की समस्या गांव में ही समाधान ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन जिसमे ए डी ओ पंचायत ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान रहे मौजूद जिसमे गांव के लोगो की समस्या सुनी और गांव के लोगो को जानकारी दी ग्राम चौपाल का आयोजन किस लिए हुआ है इसमें गांव की समस्या को लोग बताए और लोगो की समस्या का समाधान हो इसमें अधकारियो द्वारा लोगो को बताया गया वृद्ध पेंशन ,हैंडपंप न सही होना ,सड़क की मिट्टी पटाई और अन्य कोई भी समस्या गांव की हो उसका समाधान गांव में ही हो जायेगा।