बोर्ड कक्षाओं के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं के लिए भी बनाई अधिगम उन्नयन कार्य योजना

बोर्ड कक्षाओं के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं के लिए भी बनाई अधिगम उन्नयन कार्य योजना

REPOTER BY – ब्यूरो रिपोर्ट , विपरपुर


कोविड-19 से प्रभावित शिक्षण से बच्चों में आए अधिगम अंतराल को न्यूनतम करने तथा परीक्षाओं के समीप आने पर बच्चों में भय दूर करने हेतु विपरपुर स्कूल के प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने सभी विषय अध्यापकों, व्याख्याताओं से परीक्षा पूर्व दोहरान, निदानात्मक परीक्षण एवं उपचारात्मक शिक्षण योजना बनाने संबंधी निर्देश संबलन कार्यशाला में दिए।
उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल बोर्ड कक्षाओं के परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम उन्नयन पर ही नहीं होना चाहिए बल्कि स्थानीय परीक्षाओं में बच्चों के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर भी ध्यान देना आवश्यक है, इससे ब्लॉक एवं जिले के शिक्षा अधिकारियों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं अधिगम उपलब्धि बढ़ाने हेतु किए जा रहे प्रयासों में सहयोग किया जा सके। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार शीघ्र ही आयोजित की जाने वाली मेगा पीटीएम में हमें बच्चों की उपलब्धि को साझा करने के लिए स्वयं के स्तर पर आकलन योजना बनानी आवश्यक है।
इस अवसर पर उन्होंने समस्त शिक्षकों से कार्ययोजना पर चर्चा कर इसे बच्चों के साथ भी शेयर करने को आवश्यक बताया तथा आकलन में विविधता लाने हेतु केवल चित्र, केवल संख्यात्मक प्रश्न, केवल अति लघु उत्तरात्मक, एक शब्द में उत्तर जैसे प्रश्नों को समाहित कर रोचकता लाने की बात कही। कार्य योजना निर्माण में व्याख्याता अतुल चौहान, सतीश चंद्र, पंकज जैन, अनिल सक्सेना सहित बनवारी लाल, मुकेश कुमार, भगवती प्रसाद, विनय शर्मा वरिष्ठ अध्यापक एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!