बी एस पी प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता ने प्रखंड नवाबाजार के कई लोगों से किये मुलाकात।
REPOTER BY – भरत शर्मा , पलामू
14/01/23 को पलामू जिले के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड नावाबाजार के विभिन्न क्षेत्र में राजन मेहता ने तुकबेरा, कंडा, राजदीरिया गांव का दौरा कर कहे की बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री बहन कुमारी मायावती के जन्मदिन 15/01/23 को बिश्रामपुर डाकबंगला के मैदान में कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा । तमाम लोगो से आग्रह करते हुए बसपा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता सुलभ संपर्क बनाए।