कन्हान नदी से अवैध रूप से खनन करने वाले रेत माफिया पर बड़ी कार्यवाही
REPOTER BY – आकाश खंडाईत , सौसर
परतापुर के ग्रामीणों की सूचना पर मायनिंग और सौसर पुलिस की कार्यवाही
कन्हान नदी से 21 ट्रैक्टरों पर हुई बड़ी कार्यवाही
एंकर:- सौसर के ग्राम परतापुर कन्हान नदी से अवैध रूप से खनन करने वाले रेत माफिया पर बड़ी कार्यवाही की गई जिसमें ग्राम परतापुर के ग्रामीणों की सूचना पर माइनिंग और सौसर पुलिस ने परतापुर के कन्हान नदी में बड़ी कार्यवाही की जिसमे कन्हान नदी से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रेत से भरे 21 ट्रेक्टर को जप्त कर सौसर पुलिस के अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया माइनिंग और पुलिस की कार्यवाही से रेत माफिया में खलबली मची हुई है।