यातायात जागरूकता के लिए स्कूली बच्चे निकाले शहर में रैली….

● यातायात जागरूकता के लिए स्कूली बच्चे निकाले शहर में रैली….

REPOTER BY –  रिपोर्टर महेंद्र अग्रवाल , रायगढ़

#पांचवा दिन-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023

● लोक कला मंच (नाँचा) नुक्कड़ नाटक के जरिए दे रहे यातायात नियमों का पालन करने का संदेश….

● यातायात जागरूकता सप्ताह में कल लर्निंग लाइसेंस जारी करने लगाया जावेगा शिविर….

रायगढ़ । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के आज #पंचम दिवस यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा जिला मुख्यालय अंतर्गत संचालित शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों के माध्यम से यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । आज सुबह थाना यातायात से जागरूकता रैली को सउनि दौलत सिंह ठाकुर, थाना यातायात द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यातायात जागरूकता रैली थाना यातायात से प्रारंभ होकर जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहा से होता हुआ शहरवासियों को सुरक्षित यातायात का संदेश देता हुआ कमला नेहरू उद्यान में समाप्त हुआ। कमला नेहरू उद्यान में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु स्थानीय एनजीओ दिव्य शक्ति रायगढ़ द्वारा जादूगर का कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई।

वहीं जागरूकता के क्रम में ग्राम कोड़ातराई, पुसौर एवं पंजीरी प्लांट, चक्रधर नगर में यातायात जागरूकता रथ एवं नाट्य कला मंच (नाँचा) के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर आमजन एवं वाहन चालकों को सुरक्षित यातायात नियम का संदेश दिया गया । जागरूकता कार्यक्रम में समाज सेवी संस्था फास्टटेक कंप्यूटर एंड वेलफेयर सोसायटी रायगढ़ एवं श्रीमद दयानंद वैदिक मिशन संस्थान द्वारा भरपूर सहयोग रहा ।

दूसरी ओर यातायात पुलिस द्वारा पुनः सभी प्रकार के वाहनों के हेडलाइट पर काला पट्टी मार्क किया गया तथा शहर में संचालित लगभग 450 ऑटो वाहन में बैनर लगाकर आमजनों को यातायात के प्रति जागरूक करने सार्थक कार्यवाही की गई।

कल सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन यातायात पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के सहयोग से नवीन वाहन चालकों के लिए लर्निंग लाइसेंस बनाने शिविर का आयोजन स्थानीय रामलीला मैदान में किया जावेगा एवं भारी वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जिंदल ट्रामा सेंटर पूंजीपथरा में आयोजित किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!