भीषण सड़क हादसा, तेज़ रफ़्तार दो बाइक आपस में भिड़ीं
REPOTER BY – चन्द्रदेव शाह , सिंगरौली
सिंगरौली – भीषण सड़क हादसा, तेज़ रफ़्तार दो बाइक आपस में भिड़ीं, दोनों बाइक में सवार 4 लोगों की मौके पर हुई मौत, घटनास्थल पर पहुंची चितरंगी पुलिस, चितरंगी थाना के बसनिया इलाके की घटना, जानकारी के अनुसार दो मृतक दुधमनिया निवासी वहीं दो बरगवां के बताए जा रहे हैं। घटना शाम पांच बजे की बताई जा रही है ।