जनता का हाल जानने ,गांव तक पहुंचे नकुलनाथ

जनता का हाल जानने ,गांव तक पहुंचे नकुलनाथ

REPOTER BY – शाकिर मंसूरी

दर्जनों ग्राम में पहुंचा कांग्रेस नेता का काफिला,आमजनों ने सांसद के समक्ष रखी समस्या
छिंदवाड़ा। आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व गांव-गांव तक कांग्रेस को मजबूत करने पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। इसकी झलक रविवार को चौरई विधानसभा क्षेत्र में साफ दिखाई दी जहां सांसद नकुलनाथ ने दर्जनों गांव में रोड शो किया। उनका काफिला जिन गांवो से होकर निकला ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया एवं सरल भाषा में अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार सांसद नकुलनाथ ने प्रातः 11ः30 बजे ग्राम सिहोरा से रोड शो प्रारंभ किया,इसके बाद उनका काफिला ग्राम मरकाहड़ी,उदादौन,पलटवाडा, मोहगांव कला,खूटपिपरिया,मोरखा,कुरचाढाना,देवरी,करलई,औरिया,हिर्री,सीताझिर एवं समसवाड़ा होते हुए चोरई मुख्यालय पहुंचा। यहां नकुलनाथ सहित कांग्रेस नेताओ ने पंच कल्याणक महोत्सव में शामिल होकर मुनी श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। शाम होते ही पूरा काफिला ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यालय जाॅन डियर ट्रेक्टर्स शो रूम पहुंचा यहां ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य कुसुम ऋषि पटेल के नेतृत्व में 50 से अधिक महिलाओं एवं पुरूषों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्या ली। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यकारणी के पदाधिकारियों को सांसद नकुलनाथ के हस्ते नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस जनसपर्क रोड -शो में सांसद के साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति किरण चौधरी,निगम महापौर विक्रम आहके,जिला पंचायत सदस्य कुसुम ऋषि पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरिशचंद्र पटेल,विधायक सुजीत चौधरी,पूर्व अध्यक्ष बैजू वर्मा,पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी,पर्यवेक्षक आनंद राजपूत,प्रीतम पटेल,नवीन पटेल,रतिराम वर्मा,शिव पटेल बंटी पटेल,आशीष वर्मा,राजेन्द्र जंघेला,युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकांत साहू,सचिन वर्मा,कन्हैया वर्मा,सहित जिला एवं विकासखंड के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी भी नजर आयी जिसमें ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति अंजली सोनी,विधान सभा प्रभारी श्रीमति बिंदुमती रघुवंशी,श्रीमति ममता चैैधरी,श्रीमति सविता यादव,जूही सोनी सहित बड़ी संख्या में महिलाए उपस्थित रही।
सत्ता में लौटते ही चिंता हो जाएगी दूर: नकुलनाथ
रोड-शो के दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आपकी मूलभूत समस्याओं कें निराकरण के लिए कांग्रेस पार्टी सदैैव तत्पर है। इसके अलावा भाजपा के राज मे बढ़ती महगाई,बेरोजगारी सहित अन्य जटिल समस्याओें के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, छह सात महिने का इंतजार के बाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी फिर से सत्ताा में लौटेगी औैर प्रदेश में कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही सभी समस्याओ से छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने जनमानस से अपील किया की सभी कांग्रेस कें काम-काज पर भरोसा करें,किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा,पेंषन में बृध्दि होगी,युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए भी पूरा प्रयास किया जाएंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!