प्रदेश महासचिव भारतीय मानवाधिकार परिवार नियुक्त किए गए बसंत श्रीवास्तव…

प्रदेश महासचिव भारतीय मानवाधिकार परिवार नियुक्त किए गए बसंत श्रीवास्तव

।संगठन के प्रति लगन, निष्ठा, कर्मठता और सहयोग को देखते हुए संगठन के संरक्षक उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन माननीय ब्रजेश पाठक एवं सांसद माननीय अशोक बाजपेई जी के संस्कृति पर भारतीय मानवाधिकार परिवार(अंतर्राष्ट्रीय संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गिरीश अवस्थी जी द्वारा गोंडा निवासी पेशे से अध्यापक मानवाधिकार एक्टिविस्ट बसंत श्रीवास्तव को प्रदेश महासचिव एवं मानवाधिकार परिवार पत्रिका का मंडल ब्यूरो चीफ (देवीपाटन)की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।विदित है इससे पहले श्री श्रीवास्तव अध्यक्ष( पूर्वी जोन) उत्तर प्रदेश के पद पर अपने लगन और निष्ठा से कार्य कर रहे थे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी एवं केंद्रीय कार्यालय प्रभारी सुश्री अर्चना शर्मा जी का आभार व्यक्त कर हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए श्री श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी तय की गई है उस पर निश्चित रूप से मैं अपने मनोबल, लगन एवं निष्ठा से खरा उतरने का तन,मन और धन से प्रयास करूंगा।निश्चित रूप से यह एक प्रदेश स्तरीय बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और समाज के शोषित,वंचित एवं पीड़ित लोगों का सहयोग पूरे मनोयोग से करूंगा ताकि कहीं पर भी किसी प्रकार के मानवाधिकारों का हनन ना हो सके।
प्रदेश स्तरीय महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पाने की सूचना प्राप्त होने पर प्रदेश सचिव आशीष श्रीवास्तव,प्रवक्ता देवेंद्र सिंह,सचिव अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव,अध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव,गोंडा जिला अध्यक्ष सलमान हाशमी,बलरामपुर जिला अध्यक्ष सोहेल अहमद खान,बहराइच जिला अध्यक्ष राम कुमार पांडेय के साथ ही साथ प्रवक्ता अनुपम शुक्ला, सुशील पांडेय,सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष श्री प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव,पत्रकार अतुल श्रीवास्तव,अमर श्रीवास्तव, अजय सिंह बहराइच,दीप नारायण, सोयम प्रकाश,एस सी शर्मा,फैजान उल्ला खान,जुगल शरण, मन्नु वर्मा देवरिया,डॉ सौरभ श्रीवास्तव मेरठ, सानू श्रीवास्तव,मुकेश,राकेश जिला ब्यूरो चीफ भगवतशरण,शाहिद हुसैन,प्रदेश उपसचिव रूपक आनंद श्रीवास्तव,सुप्रभात, अफजाल हामिद मलिक,विकास इत्यादि सैकड़ों पदाधिकारियों ने आवास पर पहुंचकर माला पहना कर शुभकामनाएं दी।===नन्दलाल श्रीवास्तव =R9bharat रेहरा बाजार संवाददाता बलरामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!