पलामू का गौरव है खैरांचल का वेणुगोपाल मंदिर.
REPOTER BY – अनिल शर्मा , पांडू
वेणु गोपाल मंदिर झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत पांडू के खैरांचल में स्थित है. इस प्रसिद्ध मंदिर को पलामू का गौरव माना जाता है. मंदिर का निर्माण कार्य 1945 ई.में शुरू किया गया था एंव 11 मार्च 1954 में इसकी कार्य पूर्ण कर ली गई थी. लगभग 4 एकड़ भूमि में बना विशाल मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के द्वारा किया गया था. इस मंदिर के अंदर राधा कृष्ण, भू-देवी, गरुड़, हनुमान जी एवं त्रिदंडी स्वामी जी महाराज का प्रतिमा स्थापित है जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र है. यहां के लोगों की मान्यता है कि त्रिदंडी स्वामी जी महाराज साक्षात भगवान का रूप थे. ईस मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 14 जनवरी 1956 से पांच दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य कई राज्यों से लोग पहुंचते हैं.