आज कस्बा बसई नवाब में प्रशासन के द्वारा हटाया गया अतिक्रमण
REPOTER BY – वीरेंद्र सविता , बसई नवाब धौलपुर
आज कस्बा बसई नवाब में प्रशासन के द्वारा हटाया गया अतिक्रमण लंबे समय बाद बसई नवाब से अतिक्रमण हटाया जा रहा है बसई नवाब लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था कि बसई नवाब से कब अतिक्रमण हटाया जाए जिससे रोज आने जाने में लगने वाले जाम की समस्या से बसई नवाब ग्रामीणों को निजात मिले बसई नवाब की जनता 90 प्रतिशत संतुष्ट अतिक्रमण हटाए जाने से कुछ दुकानदारों के विनम्र निवेदन के बाद तहसीलदार महोदय ने कल दोपहर 1:00 बजे तक का टाइम दे दिया गया है जिससे कुछ दुकानदारों ने दुकान खाली नहीं की थी वह दुकानदार कल 1:00 बजे तक दुकान खाली कर सकें कल दोपहर 1:00 बजे से फिर से अतिक्रमण हटाया जाएगा अगर किसी का कोई नुकसान होता है तो सेंड जिम्मेदार होगा ऐसा कहते हुए आज कार्य को रुकवा दिया गया कल से पुनः कार्य चालू किया जाएगा दोपहर 1:00 से अतिक्रमण हटाए जाने पर मौजूद हजारों की संख्या में लोग