ग्राम पंचायत बटकी में संपन्न हुआ आनंद उत्सव कार्यक्रम

ग्राम पंचायत बटकी में संपन्न हुआ आनंद उत्सव कार्यक्रम

दामजीपूरा— जनपद पंचायत भीमपुर की ग्राम पंचायत बटकी में क्लस्टर महतपुर एवं बटकी का आनंद उत्सव कार्यक्रम ग्राम बटकी में रखा गया था जिसमे पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुर्दा,चीरा, बटकी और झिरनादादू से एवं महतपुर जावरा ग्रामीण जन उपस्थित हुए कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड भीमपुर की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुरदा के अध्यक्ष लवकेश मोर्चा के द्वारा आनंद उत्सव की जानकारी दी गई एवं बताया जाए कि सरकार के द्वारा यह अभिनव पहल है जिसमें ऐसे लोग जो हो सकता है कहीं ना कहीं डिप्रेशन का शिकार होते हैं एवं अपने अंदर जो कला है उसे दिखा नहीं पाते आनंद उत्सव कार्यक्रम उन सभी के लिए वरदान है वह लोग इस कार्यक्रम के तहत अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखा कर जनपद स्तर वहां से जिला स्तर और राज्य स्तर तक उनको अपनी कला को दिखाने का अवसर प्राप्त होता है इसलिए इस आनंद उत्सव कार्यक्रम में सबकी सहभागिता बहुत जरूरी है आज यहां शानदार आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसमें हम सबकी जिम्मेदारी है हम अपनी प्रतिभा को निखारे ग्राम बटकी में आनंद उत्सव कार्यक्रम में ग्राम वासियों के द्वारा कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया एवं की महिलाओं एवं लड़कियों के द्वारा बहुत सुंदर सुंदर नृत्य पर प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती चंद्रावती श्यामलाल मर्सकोले दीपेलाल उइके किशोर मर्सकोले नवल किशोर बारस्कर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बटकी के अध्यक्ष शिवप्रसाद कवडे लल्लू सलामे एवं वासियों में श्यामलाल मर्सकोले दयालु सलामें पतिराम सलामें उमराव उइके बलवंत मर्सकोले विजेश परते कलीराम इवने मंगलू सलामें आमू काकोड़िया महाजन कवडे सूरज वरकड़े दिलीप उइके प्रकाश इरपाचे सुषमा सलामे बिसोन्दी इवने एवं फुलवंती मर्सकोले काली उइके अनुसूया उइके आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन लवकेश मोरसे के द्वारा एवं आभार व्यक्त श्यामलाल मर्सकोले के द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!