गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने के संबंध में बैठक संपन्न
REPOTER BY – इरफान मंसूरी , छिंदवाड़ा
पुलिस ग्राउंड में आयोजित होगा ध्वजारोहण का मुख्य कार्यक्रम
छिन्दवाडा – 17 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में विगत दिनों गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस मनाये जाने के संबंध में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और तदनुरूप अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उइके, एस.डी.एम. छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, नगर पालिक निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह, जिला जेल अधीक्षक व डीएसपी यातायात सहित सभी विभागों के प्रमुख एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूर्व से ही कर ली जायें। शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही जिले में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों में प्रात: 7:30 बजे और कलेक्टर कार्यालय में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके बाद प्रातः 8:45 बजे मुख्यालय के सभी शासकीय अधिकारी व कर्मचारी पुलिस ग्राउंड पर अनिवार्यतः उपस्थित रहें। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देश दिए कि मुख्य कार्यक्रम के लिए मंच, पंडाल व्यवस्था, परेड, बैंड की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, मैदान की साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, ग्राउंड सुधार, शामियाना, बैनर, होर्डिंग आदि की व्यवस्था, पुरस्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड, व्यायाम प्रदर्शन, झांकियों का प्रदर्शन, उद्घोषणा, माईक, ध्वनि विस्तारक यंत्र व जनरेटर की व्यवस्था, गमले, पेयजल, मिष्ठान्न वितरण, रंगोली, आमंत्रण पत्र मुद्रण एवं वितरण, गुब्बारा, यातायात व्यवस्था, ध्वज व पुष्पों की व्यवस्था, जिप्सी, वीआईपी वाहन व्यवस्था, एम्बुलेंस एवं अन्य कार्यो के लिये संबंधित विभाग आवश्यक तैयारियां करें। संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होंगे।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देश दिए कि परेड के पूर्वाभ्यास के बाद अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम में संबंधित विभाग प्रमुखों को विभागीय विकास गतिविधियों को दर्शाते हुए झांकियों का प्रदर्शन करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम में माईक सिस्टम की विशेष व्यवस्था करने और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि जिले भर में ध्वज संहिता का पूरी तरह पालन करते हुए ध्वजारोहण किया जाए। विभाग प्रमुख उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम 21 जनवरी तक उपलब्ध करायें। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रात्रि में शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक इमारतों में रोशनी करने के निर्देश भी दिये ।
बैठक में बताया गया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर शाम 7 बजे से राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय में भारत पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत, सहायक नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास व उनके सहयोगी जिला शिक्षा अधिकारी रहेंगे। भारत पर्व के कार्यक्रम में मंच, प्रकाश एवं साउंड की व्यवस्था आयुक्त नगर पालिक निगम द्वारा की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित करें और अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहें। उन्होंने कार्यक्रम की सभी समुचित व्यवस्थायें समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।