जनसुनवाई : कलेक्टर ने सुनी 286 आवेदकों की समस्याएं

जनसुनवाई : कलेक्टर ने सुनी 286 आवेदकों की समस्याएं

REPOTER BY – इरफान मंसूरी , छिंदवाड़ा

जनसुनवाई : कलेक्टर ने सुनी 286 आवेदकों की समस्याएं


छिन्दवाड़ा  –  17 जनवरी 2023/ राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 286 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये जिनकी उन्होंने पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने समक्ष में बैठाकर सुनवाई की । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से गरीबी रेखा कार्ड और राशन कार्ड बनाने, नक्शा दुरूस्त करने, अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, संबल योजना का कार्ड बनाने, टी.सी.व छात्रवृत्ति दिलाने, आवासीय व वनाधिकार पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता व अनुग्रह राशि दिलाने, पेंशन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान आवंटित करने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने विभिन्न आवेदनों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम भाखरा ग्रामवासियों ने ग्राम से सिराढाना तक पीएम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क स्वीकृत करने, ग्राम घोड़ा बोरगांव की श्रीमती सुधाबाई कसलीकर ने बांध के ओवरफ्लो पानी से खेत की फसल नष्ट होने पर मुआवजा दिलाने, ग्राम राजना के श्री राजू हजारे ने लकवे की बीमारी के इलाज के लिये आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम बांडाबोह के श्री तुकाराम लाड़े ने वृध्दावस्था पेंशन दिलाने, सौंसर नगर के श्री प्रशांत सुलेकर ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने व सुश्री किरण वंशकार ने बी.एड प्रथम वर्ष की छात्रवृत्ति राशि दिलाने, ग्राम लोनियामारू के कृषकों ने माचागोरा डेम से कृषि सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध कराने, छिंदवाड़ा नगर के कुकड़ा जगत के श्री राजेन्द्र शेंडे ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल कार्ड में संशोधन करने व चंदनगांव के श्रीमती सोनू निबालकर ने भरण-पोषण संबंधी सहायता दिलाने, ग्राम सूखाभांडमऊ के श्री कुवराती ने कुंआ बनवाने, ग्राम बटकाखापा के ग्रामीणों ने अधिग्रहित पुश्तैनी भूमि का मुआवजा दिलाने, ग्राम सरेकाढाना के श्री पूरन सिंह परतेती ने ग्राम में पेयजल के लिये हैंडपम्प लगाने, ग्राम बदनूर के श्री हरि पवार ने आवास निर्माण कराने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम श्री अतुल सिंह व संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी एसडीएम और खंड स्तरीय अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुये।
क्रमांक/128/128/23

कलेक्टर श्रीमती पटले ने ग्राम हर्षदिवारी में आयोजित
दो दिवसीय कार्यशाला में प्रथम दिन की सहभागिता
कलेक्टर ने मिलेट फसलों से उत्पाद बनाने की
प्रसंस्करण यूनिट और प्रक्रिया का किया निरीक्षण
छिन्दवाड़ा/ 17 जनवरी 2023/ वर्ष 2023 अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है । इसी तारतम्य में आर.के.व्ही.वाय. मिलेट मिशन के अंतर्गत जिले के विकासखंड तामिया के ग्राम हर्षदिवारी में 17 व 18 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन आज कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण और कृषि एवं सह संबद्ध विभागों के अधिकारियों व कृषि वैज्ञानिकों के साथ सहभागिता की । उन्होंने मिलेट मिशन के अंतर्गत शामिल फसलों व उनके उत्पादों के संबंध में चर्चा की और मिलेट उत्पादों से बने भोजन का स्वाद भी चखा । साथ ही मिलेट फसलों से उत्पाद बनाने की प्रसंस्करण यूनिट और प्रक्रिया का निरीक्षण भी किया ।
मिलेट प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि मिलेट फ़सलों को बढ़ायें जिससे अधिक पोषक तत्व से परिपूर्ण भोजन मिल सके । उन्होंने नाबार्ड द्वारा सहायता प्राप्त एफ़पीओ विज्ञान सभा के समूह द्वारा मिलेट के तैयार किये जा रहे विभिन्न उत्पादों का अवलोकन भी किया । कार्यक्रम में संयुक्त संचालक कृषि जबलपुर श्रीमती रचना शर्मा, एसडीएम जुन्नारदेव श्री एम.आर.धुर्वे, उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एल.उईके, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती मोनिका बिसेन, डीन उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ.विजय कुमार पराड़कर, नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक श्रीमती श्वेता सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.सुरेन्द्र पन्नासे व वैज्ञानिक डॉ.आर.सी.शर्मा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री जी.के.हरने एनआरएलएम की ज़िला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री संजीव सनोडिया, तहसीलदार तामिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तामिया, कृषि विभाग के अधिकारी, विज्ञान सभा के श्री आरिफ़ व उनकी पूरी टीम, ग्राम पंचायत के सरपंच और मिलेट उत्पादक किसान उपस्थित थे ।
क्रमांक/129/129/23

महादेव मेले के संबंध में मेला स्थल भूरा भगत में बैठक का आयोजन 20 जनवरी को
छिन्दवाड़ा/ 17 जनवरी 2023/महाशिवरात्रि पर्व पर भूरा भगत व बड़ी भुवन में आयोजित होने वाले महादेव मेले के संबंध में आगामी 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से मेला स्थल भूरा भगत में बैठक का आयोजन किया गया है । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने इस बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं ।
क्रमांक/130/130/23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!