मैसर्स धौलपुर फिटनेस सेंटर पर बनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह।
REPOTR BY – ब्यूरो रिपोर्ट , धौलपुर
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग राजस्थान के आदेशानुसार जिला कलेक्टर एवं जिला परिवहन अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार 32 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन मैसर्स धौलपुर फिटनेस सेंटर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया जिसके तहत मैसर्स धौलपुर फिटनेस सेंटर के संचालक सतीश चन्द बंसल जी द्वारा वाहन चालकों को फूलो का गुलदस्ता देकर व शपथ दिलाकर वाहन साबधानी से चलाना व शीटवेल्ट लगाना तथा सड़क सुरक्षा के नियमो के बारे अवगत कराया और कहा “ट्रैफिक नियमो का पालन करें अपना तथा अपनों का भविष्य सुरक्षित रखें”साथ ही में धौलपुर फिटनेस सेंटर के वाहन निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा ने भी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाया और सड़क सुरक्षा के नियमो के बारे समझाया। इस मौके पर धौलपुर फिटनेस सेंटर के व्यवस्थापक वीरेंद्रकुमार अमितकुमार राहुलगुप्ता कपिलकुमार हरीशकुमार रविंद्रकुमार जगमोहनसिंह दुष्यन्तसिंह आदि उपस्थित रहे।