R9 Bharat
Report by – अर्जुन सिंह तहसील – ओबरा
अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की तोड़ी मूर्ति , उग्र हुए ग्रामीण
कोन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रामगढ़ में कुछ अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी । जिसको लेकर स्थानीयों ने जाम कर बवाल काटा, स्थिति बिगड़ता देख चर्चाएं आग की तरह फैल गयी। जानकारी पाकर कोन थाना थानाध्यक्ष फोर्स सहित पहुँच गए। वही जनपद के पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गए।
ऐसे में स्थानीयों ने कोन थानाध्यक्ष को विज्ञप्ति देकर मूर्ति लगवाने की मांग को लेकर नारे लगाते रहे । वही पुलिस बल संज्ञान में लेते हुए मामले को शांत कराते हुए मूर्ति मंगाने को भेजा । मौके पर सैकड़ो ग्रामीण संग पुलिस मौजूद रही।