Report by – रामू सिंह R9 भारत टीवी
लखीमपुर खीरी~® प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाए जाने पर पटरी दुकानदारों ने हंगामा कर दिया।एक दुकानदार चाकू लेकर खोखे पर चढ़ गया और खुदकुशी कर लेने को कहने लगा।लोगों के काफी समझाने पर नीचे आया।जिले के गोला गोकर्णनाथ में उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह के निर्देशन में अतिक्रमण हटवाया जा रहा था।