जागृति वूमेन क्लब सौसर का हल्दी कुम कुम कार्यक्रम सम्पन्न
REPOTER BY – आकाश खंडाईत , सौसर
रामाकोना:- सौसर क्षेत्र का सबसे सक्रिय महिला ग्रुप जागृति वूमेन क्लब द्वारा नववर्ष एवं मकर संक्रांति के अवसर पर मिलन समारोह एवं हल्दी कुम कुम का कार्यक्रम नगर के मंगल भवन में आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डांस, खेल, प्रश्न मंच, उखाणे, हल्दी कुम कुम जैसे कार्यक्रम हुए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर शीतल बोकड़े, नितिका जैस्वाल, दर्पना मोहोड़, नैना बत्रा, योगिता बोड़खे, डॉक्टर गावंडे मेम, बरखा बत्रा, अपूर्वा ठाकुर, स्नेहा कर्चा, मोनिका, कीर्ति शर्मा, वसुधा सुधा, वैशाली पालीवाल, अर्चना ठाकरे, कविता सांडिल्य, शिला राठी एवं अन्य महिला उपस्थित थी।