ताप्ती नदी पर हो रहा था रेत का अवैध उत्खनन, एसडीएम ने मौके से पकड़ी एक ट्रेक्टर-ट्रालियां
REPOTER BY – इदरीश विरानी , दामजीपुरा
रेत माफियाओं में मचा हड़कंप
ताप्ती नदी पुल के नीचे पर हो रहा था रेत का अवैध उत्खनन, एसडीएम ने मौके से पकड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रालियां पुलिस विभाग फोन कर टैक्टर ट्राली ले जाने का दिया आदेश
– खनन माफिया टैक्टर ट्रालियां लेकर भागे, खनिज अधिनियम के तहत दर्ज किया जा सकता है प्रकरण
राजस्व विभाग की टीम के मौके पर ताप्ती नदी पर रेत की अवैध उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को देखा कई अनेक ट्रैक्टर ट्राली एसडीएम को देखकर भागने लगे वही एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर भैंसदेही पुलिस को सूचना कर पुलिस थाने ले जाने की दिया आदेश
राजस्व विभाग की टीम ने बुधवार को रेत माफियाओं पर छापा मारा और इस दौरान कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने में सफल रहे। प्रशासन ने ट्रैक्टर मालिकों की खोजबीन कर उनके खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया जा सकता है। क्षेत्र में विगत लंबे समय से ताप्ती नदी-से बड़े पैमाने पर रेत का अवैध खनन और परिवहन हो रहा है। राजस्व विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई करने के बावजूद अवैध खनन नहीं रूक रहा है। बुधवार को भैंसदेही एसडीएम रीता डेहरिया जी ने ताप्ती नदी पुल के नीचे से रेत के अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर देखा कुछ ट्रैक्टर अधिकारियों को देखते ही भागने लगे वही तत्काल पुलिस बल को सूचना दी व राजस्व अमले के साथ मौके पर दबिश दी तो नदी में करीब 4 से 5 ट्रैक्टर ट्रॉली भागने में सफल रहे हैं वही एक ट्रैक्टर-ट्रालियों में रेत भरा रही थी। राजस्व विभाग जैसे ही ताप्ती पुल के नीचे पहुंची तो खनन माफियाओं में भगदड़ मच गई। इस दौरान कोई पैदल भागता दिखा तो कोई ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर छोडकर ट्रैक्टर को दौड़ाने लगा। खनन माफियाओं को रोकने के लिए प्रशासन को काफी भाग दौड़ करनी पड़ी। तब जाकर वाहनों को पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त कर भैंसदेही थाना में लाकर खड़ा कर दिया है। इस मामले में वाहन मालिकों पर हुए खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने जब्त किए गए वाहनों के अन्य दस्तावेज मंगवाए जा रहे है