जिला पंचायत सदस्य सोनू सुनील भलावी ने कलेक्टर महोदय को लिखा पत्र बताई समस्या
REPOTER BY – इदरीश विरानी , भीमपुर
भीमपुर ब्लॉक के आधा दर्जन से अधिक गांव आज भी अंधकार में जीवन व्यतीत करने को मजबूर है अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्राम वासियों को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य सोनू सुनील भलावी ने क्षेत्रवासियों की समस्या जिला कलेक्टर महोदय से की व अपने क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुनखेडी व ग्राम पंचायत डोडाजाम के अंतर्गत आज भी सैकड़ों ग्रामीण जन अंधेरे में जिंदगी गुजार रहे हैं वहीं जिला पंचायत सदस्य सोनू सुनील भलावी ने इन क्षेत्रों को विद्युतीकरण करने का जिला कलेक्टर महोदय से आग्रह किया है वन ग्राम पालगा ,ग्राम उतरी , ग्राम बराउतरी ,ग्राम भटबोरी ,ग्राम भुरूउतरी ,ग्राम ढाडीयाढाणा , ग्राम पटेलढाणा में विद्युतीकरण करने की जिला कलेक्टर से मांग की वही बताया गया कि ग्राम पंचायत कुनखेड़ी में पूर्व से संचालित हाई स्कूल हेतु भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान करने बाबत कलेक्टर महोदय को लिखा पत्र जिसमें बताया गया कि लगभग 5 वर्षों से अधिक का समय व्यतीत होने के पश्चात अभी तक भवन निर्माण कार्य नहीं होने से क्षेत्र और ग्रामीणजनों में नाराजगी है एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के भ्रमण के दौरान निरंतर निर्माण कार्य की मांग की जा रही है वही जनप्रतिनिधि ने पत्र के द्वारा कलेक्टर महोदय से निवेदन किया की ग्रामीणों की जन भावनाओं एवं शिक्षा की मूलभूत आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए उक्त मांग पूरी करने की कृपा करें एवं क्षेत्रवासीयो सदैव जिला प्रशासन के आभारी रहेंगे
क्षेत्रवासी व जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत सदस्य सोनू सुनील भलावी ने समस्या को देखते हुए जिला कलेक्टर को लिखा पत्र