मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा में पहुंची रातामाटी हनुमान मंदिर समादभुरू
REPOTER BY – इदरीश विरानी
राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी भीमपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्याम आर्य व शिक्षकों ने श्रद्धालु का किया स्वागत व भोजन प्रसादी
मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
कुनखेड़ी पहुंचकर होगा रात्रि विश्राम
भीमपुर ब्लॉक के ग्राम रातामाटी हनुमान मंदिर पहुंची ताप्ती परिक्रमा पदयात्रा पुण्य सलिला सूर्य पुत्री मां ताप्ती के उद्गम स्थल से निकली पद यात्रा बाजे गाजे के साथ मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा भीमपुर ब्लॉक के रातामाटी हनुमान मंदिर में पहुंची बताया गया की ताप्ती परिक्रमा पदयात्रा लगातार 16 वा वर्ष से मां ताप्ती उद्गम स्थल मुलताई से निकली डूंमस गुजरात तक यात्रा पहुंचेगी श्रद्धालुओं ने स्वागत कर भोजन प्रसादी बना कर श्रद्धालु सेवा भाव की श्रद्धालु से विश्राम करवाया मां ताप्ती मंदिर में पूजा अर्चना और आरती के उपरांत मां ताप्ती के जयकारों के साथ पद यात्रियों ने पावन ताप्ती सरोवर में स्नान कर आगे की यात्रा को प्रस्थान किया ताप्ती पदयात्रा श्रद्धालु गण का जोरदार स्वागत किया बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। ग्रामीण क्षेत्र से पदयात्रा के गुजरने के दौरान पदयात्रा में शामिल मां ताप्ती रथ में विराजित मां ताप्ती की जगह जगह श्रद्धालुओं ने पूजा की साथ ही रथ में विराजित पावन ताप्ती जल कलश की भी पूजा अर्चना की। यात्रा जगह जगह पहुंचने पर पूजा अर्चना की गई यात्रा में सेवा भाव से शक्ति पंडित वेद जी महाराज अर्जुन यादव चंद्रकांत सुविधाएं श्री राम जी यादव नत्थू जी को घुमारे एवं बालक बालिका अनेक महिलाओं ने श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत कर भोजन प्रसादी तैयार कर श्रद्धालु को भोजन करवाया करवाई गई राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी भीमपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्याम आर्य के साथ व्यवस्था में क्षेत्रीय ग्रामीण जन ने बढ़-चढ़कर व्यवस्था में भाग वही सरकारी कर्मचारी शिक्षक गण सहित ग्रामीण जन सहित सभी धार्मिक संगठनों के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जनप्रतिनिधियों ने यात्रा समिति के संयोजक सहित सभी सेवाभावी सदस्यों को पदयात्रा के आयोजन को सफलतापूर्वक जारी रखने के लिए साधुवाद देते हुए पद यात्रियों को अगले पड़ाव के लिए रवाना किया ग्रामीणों द्वारा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को भंडारा प्रसादी वितरिन हनुमान मंदिर में दोपहर का भोजन करने के बाद पदयात्री अगले पड़ाव की ओर रवाना हुए आज रात्रि विश्राम कुन खेड़ी में किया जायेगा