सरस्वती पूजा को लेकर की गई शांति समिति की बैठक

Riport By-चन्दन कुमार

प्रतापपुर:शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजनोत्सव संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी की अध्यक्षता तथा संचालन मिस्टर आलम अशरफी में आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के अधिकारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व आम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। प्रतापपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने सभा को संबोधन करते हुए कहा कि शांति समिति की बैठक शामिल हुए तमाम जनप्रतिनिधियों व समस्त ग्रामीण जनता का आभार व्यक्त किया। और साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया का दुर्पयोग करने वालों पर इस बार प्रतापपुर पुलिस खास नजर बनाए रहेगी। जिससे भड़काऊ मैसेज, गलत वीडियो, फोटो या किसी प्रकार का कोई भी गलत मैसेज को वायरल करने पर प्रशासन आप पर सीधा कार्रवाई करेगी। इसीलिए किसी भी प्रकार का गलत मैसेज वायरल करने से बचे। अगर किसी प्रकार का कोई भी गलत मैसेज वायरल हो रहा हो तो उससे पहले प्रतापपुर पुलिस से बात कर अष्पस्ट कर सकते हैं। जो सभी पूजा पंडालों में शासन प्रशासन की नंबर पोस्टर बनाकर चिपका दिया जाएगा। जिससे आप किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर सीधा संपर्क कर सूचित करें जिससे प्रशासन आपकी सहायता कर सकें। साथ ही उन्होंने ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का गलत फोटो या वीडियो वायरल करने पर कार्रवाई हो सकती है। इसीलिए पहले प्रतापपुर पुलिस से संपर्क कर अष्पस्ट कर ले। और साथ ही इस बात का ध्यान रखना है कि समय पर मूर्ति विसर्जन कर ले और साथ ही ध्यान दे की बच्चे लोग साथ में जाते हैं उसका खास ध्यान रखे ताकि कोई भी घटना न हो सके। और सबसे बड़ी बात जहा विवाद होती है जैसे पिछले दो सेल पहले भरही में विवाद हुआ था।

उस प्रकार के मामले अब नहीं आने चाहिए अन्यथा दोषियों को बक्सा नही जायेगा। वही प्रतापपुर पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने बताया कि खास कर इस बात का ध्यान रखना है। कि 26 जनवरी को सरस्वती पूजा है। और 27 को विसर्जन होगा जिसमे खास बात है कि विसर्जन के समय मुस्लिम समुदाय का उसी दिन जुमा का नवाज अदा होना है । इसीलिए इस बात काभी ध्यान रखते हुए जुलूस निकाले ताकि विवाद न हो सकें। खास बात जो लड़के रात में मूर्ति के पास पहरेदारी करते हैं। उन्हें इस बात का ध्यान रखना है की बड़े उम्र का युवा हो। जिससे किसी को ठंड नहीं लग सकें। और जरूर बात है कि रोड में चंदा वसूली न करे क्योंकि रोड पर कभी भी किसी प्रकार का कोई भी घटना हो सकता है। इसीलिए ध्यान रहें की अपने गांव से चंदा कर पूजा करें। वही प्रतापपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव जी ने संबोधन करते हुए निर्देश दिया कि जिस प्रकार बीते कुछ दिन पहले छठ पूजा में आप सभी ने शासन प्रशासन को मदद करते हैं बिताया ठीक उसी प्रकार आप सभी पंचायत के ग्रामीण से अपील है कि इस बार सरस्वती पूजा को भी शांति ढंग से बिताए।मौके पर मौजूद प्रमुख प्रतिनिधि कपिल पासवान, टंडवा मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष किशोर यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष खेदू यादव, पब्लिक राहत कमिटी के अध्यक्ष मिस्टर आलम अशरफी, जोगीडीह मुखिया बिरेंद्र यादव, घोरीघाट मुखिया प्रतिनिधि प्रेम कुमार, प्रतापपुर मुखिया प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार राबो, बभने मुखिया प्रतिनिधि बिगन राम, व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष गौतम कुमार, उक्त बैठक में प्रखंड के विभन्न पंचायतों में कराए जा रहे सरस्वती पूजा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भी हुए शामिल साथ ही कई गन्यमान लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!