अध्ययन कक्ष के निर्माण हेतु शिलान्यास

Riport By-मुकेश शर्मा

दिनांक 18/1/2023 को डा. राम शर्मा की स्मृति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुहारी में विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु एक अध्ययन कक्ष के निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया चुंकि ये विधालय जबसे क्रमोन्नत हुआ है इसमें मात्र 2 क्लास रूम बने हुए थे जो कि विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु पर्याप्त नहीं थे चुंकि उपरोक्त विद्यालय में छात्रों की संख्या 550 के करीब है इसलिए क्लास रूम की अति आवश्यकता को देखते हुए एक 28 * 28 के हाल का निर्माण किया जा रहा है जैसा कि डा राम शर्मा के पिता मुकेश शर्मा ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व उपरोक्त विधालय में विद्यार्थियों के लिए स्वेटर वितरण के समय विधालय के प्राचार्य श्री अश्विनी चौधरी जी ने क्लास रूम की आवश्यकता के बारे में बताया था कि क्लास रूम के अभाव में विधार्थी अध्यन नहीं कर पा रहे हैं जिसका प्रतिकूल प्रभाव बच्चों की मनो स्थिति पर पड़ रहा है मुकेश शर्मा ने एक आधुनिक क्लास रूम के निर्माण कराने की सहमति प्रदान की जिसका निर्माण कार्य अब प्रारंभ होरहा है इस क्लास रूम के निर्माण पर करीब 6 लाख रुपए का व्यय आरहा है जिसमें सभी सुविधाऔ के साथ एक डिजिटल बोर्ड भी शिफ्ट किया जाएगा इस क्लास रूम का निर्माण आगामी 4 महीने में तैयार हो कर उपयोग हेतु लोकार्पण किया जाएगा इस अवसर पर दिनेश त्यागी सरपंच सांडे पंचायत अमरीश चौधरी प्रिंसीपल प्रिन्स हुंडावाल रामू गर्ग मां रहना वाली समिति टीम राम अवतार शर्मा रामवीर दुष्यंत शर्मा संतोष खलीफा अक्षय कैलाशी लोधी ओमप्रकाश गौड़ ओमप्रकाश मुखरैया उत्तम सिंह राम कुमार शर्मा विजय दादा महेश त्यागी भरत लोधी बंगाली त्यागी पुर्व सरपंच राजेन्द्र लोधी विमल कुमार भीमा मंटू लोधी रामरुप कुशवाहा पूर्व सरपंच उत्तम कुशवाहा राजवीर यादव राम सिंह जाटव पोपनिया मिर्जा मामुद्दीन हाकिम लोधी रुप सिंह बघेला समस्त विधालय स्टाफ एवं समस्त ग्रामीण वासी मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!