अखिल राजस्थान राज्य सयुक्त कर्मचारी महासंघ के 15 सूत्री मांग पत्र की मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं होने से विवश होकर कर्मचारियों द्वारा पूरे प्रदेश के समस्त जिला स्तर पर आज वाहन रैली व ज्ञापन दिए गए इसी क्रम में में आज दिनाक 18.01.2023 को पंचायत समति धौलपुर से आरएसी होकर कलेक्ट्रेट तक रैली जिला सयोजक यदुवीर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में निकाली गई जिसमे कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा गया गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार महासंघ के 15 सूत्री मांग पत्र पर सकारात्मक निर्णय करवाकर अनुग्रहित करें अन्यथा महासंघ प्रदेश के 08 लाख कर्मचारियों के हितार्थ प्रदेश व्यापी आंदोलन को और तेज करेगा जिसकी समस्त जिमेदारी शासन एवम सरकार की होगी।इस मौके पर रैली को सभी कर्मचारी सघटन के पदाधिकारियों ने संबोधन किया व। प्रदेश स्तर की रैली दिनाक 23.01.2023 को सफल बनाने का आग्रह किया
*कर्मचारियों ने इन मांगो को लेकर दिया ज्ञापन *
1. नवीन पेंशन नियम 2004 को समाप्त कर पूर्वर्ती पेंशन लागू की जाए पीएफआरडीए बिल वापस लेने के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश की जावे l
2. राज्य कर्मचारी पदोन्नति समय पर किया जावे नहीं होने की स्थिति में 7 14, 21 ,28 एवं 32 वर्ष पर पदोन्नति के पद का वेतनमान स्वीकृत किया जावे
3. सरकार के विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए
4. ग्रामीण क्षेत्र के कार्मिकों को वेतन का 10% ग्रामीण भत्ता स्वीकृत किया जाए
5. आनुकंपानिपाति नियुक्ती को शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नियुक्ति दी जाए
6. कर्मचारियों के मांग पत्र पर संबंधित विभाग के मंत्री गणों शासन एवं विभागाध्यक्ष के साथ नियमित वार्ता की जाए
7. वित्त विभाग के नो वर्क नो पे के आदेश को वापस किया जाए
8.Rghs स्वास्थ्य के नाम पर की जा रही कटौती को तुरंत बंद किया जाए
9. संविदा पर की जा रही भर्तियों पर तुरंत रोक लगाई जाए
10.पुलिस के कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश व समस्या का समाधान किया जावे ।
11. समस्त संविदा कार्मिकों को
नियमित किया जाए
12.अंतर जिला स्तनतरण किया जावे व स्थानांतरण नीति बनाई जावे
13.पीपी मॉडल को समापत की जावे
14.कर्मचारियों कल्याण परिषद का गठन किया जावे ।
15वर्क चार्ज कर्मचारियों को पदोनती का लाभ दिया जावे
इस मौके पर नर्सेज एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा विकास त्यागी शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश प्रवक्ता यादवेंद्र शर्मा जिला अध्यक्ष विशाल गिरी ए एएनएम व एलएचवी संघ से सकीला वानों छोटी वाई शेलमा पीजे आयुर्वेद एसोसिएशन जिला अध्यक्ष श्रीराम गोस्वामी ग्राम विकास अधिकारी.संघ प्रदेश सयुक्त मंत्री कृष्ण कुमार तोमर जिला अध्यक्ष श्रीभान गुर्जर मंत्री सुशील भारद्वाज पंचायती राज शिक्षक संघ से राजेश शर्मा जिला अध्यक्ष वन संघ राधा कृष्ण शर्मा जिलाध्यक्ष श्रमिक संघ प्रवीण शर्मा जिला अध्यक्ष वाहन चालक अमर तिवारी जिलाध्यक्ष वन विभाग व राम भारत गुर्जर जिलाध्यक्ष सहायक विकास अधिकारी संघ शिक्षक संघ प्रगतीशील देवेंद्र पाठक पटवार संघ रामनिवास जाटव कृषि पर्वेचक देवेंद्र परमार रविंद्र त्यागी उप सयोजक वअन्य सभी कर्मचारी पदाधिकारी मौजूद रहे