बयाना।उपखंड के कई गांवों से आए किसानों व ग्रामीणों ने आज बयाना के विद्युत कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। किसान नेता भूरा भगत व किसान यूनियन के नेता सुरेंद्र कंसाना एवं युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे ऋषि बंसल के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने बिजली घर के सामने सड़क पर भी बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने विद्युत निगम के अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए आरोप लगाया कि डिस्कॉम के कुछ अधिकारियों की मनमानी व भेदभाव के चलते बयाना क्षेत्र के उपभोक्ताओं को ना तो कृषि के लिए और ना ही घरेलू उपयोग के लिए बिजली मिल पा रही है जिससे खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है वहीं विद्यार्थियों की पढ़ाई भी ठप पड़ी है और विद्युत आधारित काम धंधे भी बंद पड़े हैं। प्रदर्शनकारियों ने 30 जनवरी तक विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं किए जाने पर चक्काजाम आंदोलन और अधिकारियों को उनके ऑफिसों में नहीं घुसने देने की चेतावनी दी है।