कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
REPOTER BY- रवि सिलावट , सुठालिया
दुनिया का सबसे सरल काम है पढ़ाई करना : तहसीलदार भूपेंद्र सिंह केलासिया
सुठालिया। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक हाई सेकेंडरी स्कूल में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार भूपेंद्रसिंह कैलासिया व महाविद्यालय प्रोफेसर संतोष जी पाठक एवं रघुवीर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया इसके बाद स्कूल प्राचार्य दिलीप शर्मा द्वारा अतिथियों को श्रीफल देकर स्वागत किया इसके बाद स्थानीय महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक संतोष पाठक ने छात्र छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। हमें अपनी मंजिल तय करना चाहिए। छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। हमारी आज की मेहनत कल का भविष्य सुरक्षित करेगी।
कार्यक्रम का संचालन रघुवीर सोंधिया ने किया एवं आभार मीना जी द्वारा किया गया था
कार्यकर्म के दौरान छात्र ने पूछा आप तहसीलदार कैसे बने
कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम के दौरान कक्षा 12 के छात्र ने तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया से पूछा कि आप तहसीलदार कैसे बने कैसे आपने पढ़ाई किस प्रकार कि छात्र के प्रश्न का जवाब देते हुए तहसीलदार ने कहा कि जब में पढ़ाई करता था उस वक्त मेरी आर्थिक स्तिथि ठीक नही थी घर मे गरीबी भी ज्यादा थी उस वक्त में अक्सर अपनी माँ से पूछा करता था कि माँ हम बड़ी गाड़ी कब लेंगे मुझे भी बड़ी गाड़ियों में घूमना है हमारी गरीबी कैसे दूर होगी तो उस वक्त मेरी माँ कहती थी कि बेठा तूम अच्छे पढ़ाई करो अगर तुम अच्छे पढ़ाई करोगे तो दुनिया की हर चीज खरीद लोगे बस उस वक्त से मेरे दिमाख में यह बात जम गई और मैने पढ़ाई करि ह उस वक्त पैसे का अभाव था तो पिता के साथ उनके काम मे हाथ बटाया ओर काफी किताबो की दुकान पर काम करके मन लगा कर पढ़ाई की ओर आपके सामने तहसीलदार बनकर बेठा हु इसके साथ ही उन्होंने बच्चों से कहा कि आप कभी अपने जीवन मे यह सोच मत लाना की में गरीब हु य मेरे माता पिता गरीब है बस आप एक सोच अपने दिमाख मे बनाये की मुझे अच्छी पढ़ाई करना है और दुनिया की हर चीज पढ़ाई करके हासिल करना है। दुनिया में यदि सबसे सरल कोई काम है तो वह है पढ़ाई क्योंकि हम अच्छे पढ़ाई करने के बाद दुनिया का कोई सा भी काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं।