इटारसी-रेल्वे द्वारा कराया जा रहा क्रिकेट मैच, RPF ने मारी बाजी,GRP के हिस्से आयी हार
इटारसी रेल्वे इंस्टीट्यूट ग्राउंड में RPF व GRP के बीच मैच खेला गया
RPF द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया,
जिसमें RPF ने 15 ओवर में 184 रन बनाये,
जिसमें मेन ऑफ़ दी मैच RPF की टीम के रामचंद्र शर्मा रहे ,जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर 39 बॉल पर 98 रन बनाकर नॉटआउट रहे,
जबकि GRP की टीम 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 77 रन ही बना पाई ,
RPF की टीम ने कुल 184 रन बनाए
वही GRP की टीम 77 रन पर ऑउट हो गयी
RPF की टीम ने 107 रनों से जीत हासिल की,
RPF की टीम की जीत पर Si पिंकी झारिया, ASi राजू अहिरवार, आरक्षक अमित वावने ने जीती हुई टीम को नगद राशि से पुरुस्कृत किया
व RPF की टीम ने अपनी जीत पर नाचते हुए जोरों शोरों की आतिशबाजी भी की ।
R9.भारत न्यूज़
योगेश राजभर