ग्रामीणों ने बताया क्षेत्र विधायक को अपनी समस्या
REPOTER BY – इदरीश विरानी
दामजीपुरा/क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक धरमू सिंग सिरसाम निरंतर क्षेत्र के भ्रमण पर है आज पिपरिया पंचायत के बोकरी खापा ग्राम के ग्रामीणों ने पानी की समस्या और जनहित की समस्याओं से विधायक धरमूसिंह सिरसाम को अवगत कराया
क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील विधायक द्वारा सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर सभी समस्याओं का निराकरण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।।