मामला कर्मवीर कॉलोनी का माईनस की बत्ती गुल की,,,
REPOTER BY – साहिल
कर्मवीर कॉलोनी माइनस कि भवानी 02 के पास लगा ट्रांसफार्मर को सुधरवाने के लिए उपक्षेत्रीय प्रबंधक ने पहुंचाया।
उपक्षेत्रीय प्रबंधक अंबाड़ा के बताए अनुसार विद्युत केबल के जलने एवं ट्रांसफार्मर मे खराबी आने की वजह से उसे मरम्मत के लिए पहुंचाया गया।
नागरिकों का कहना है कि प्रबंधक के द्वारा ट्रांसफार्मर खराब होने का बहाना बताकर यहां से ट्रांसफार्मर हटाने का कार्य किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश उईके के द्वारा ग्रामीणों के साथ एसडीएम महोदय से चर्चा के बाद जुन्नारदेव एसडीएम महोदय व मुख्य महाप्रबंधक कन्हानक्षेत्र के बीच वार्ता के बाद ट्रांसफार्मर को सुधरवाने के लिए भेजा गया।
सच्चाई क्या है कुछ दिनों में सामने आ ही जाएगी लेकिन कहीं ना कहीं विगत 1 सप्ताह से सेवानिवृत्त कामगार व उसका परिवार बत्ती गुल होने की वजह से अंधेरे में जीवन यापन कर रहा है।