राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित द्वितीय आकलन के परिणामों का विश्लेषण एवं सुझावों के संबंध में पीईईओ विपरपुर में शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक अतुल चौहान ने विपरपुर परिक्षेत्र के कल्याणपुर, बरैलपुरा, शेरपुर, चैंची का पुरा, सरसा, चमरपुरा, धर्मपुरा, नयापुरा, मगरवारा के शिक्षकों की द्वितीय आकलन के कक्षावार, विषयवार, दक्षताबार स्मार्ट क्लासरूम में विश्लेषण को समझाया।
पीईईओ रमाशंकर शर्मा के निर्देशानुसार मेगा पीटीएम से पूर्व आरकेएसएमबी कार्यक्रम के प्रथम और द्वितीय आकलन के परिणामों का तुलनात्मक अध्ययन कर आगामी कार्य योजना के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिससे बच्चों की दक्षता सुधार के लिए प्राप्त सुझाव कक्षा में लागू किए जा सकें। व्याख्याता सतीश चंद ने सभी अध्यापकों से मेगा पेटीएम में अभिभावकों से बच्चों की दक्षता उन्नयन पर चर्चा कर उन्हें आकलन रिपोर्ट कार्ड वितरित करने को भी कहा। इस अवसर पर रज्जन सिंह, हरिओम त्यागी,मोहन सिंह,सौरभ शर्मा,रामखिलाड़ी,रिषभ शर्मा, भूपेंद्र, गोविंद शर्मा, शिवप्रताप, अशोक कुमार, रंजीत यादव,किशन स्वरूप सहित पीईईओ परिक्षेत्र के शिक्षक उपस्थित रहे।