Report by – नन्दलाल श्रीवास्तव R 9 भारत रेहरा बाजार
रेहरा बाजार(बलरामपुर)
इण्टर कालेज प्रांगण में बीती रात में हाई वोलेट तार गिरने से बचे हजारों छात्र छात्रायें की जान
बीती रात पेहर बाजार स्थित ज्ञान बाबू इण्टर कालेज प्रांगण में हाई वोल्टेज बिजली का तार गिर गया।लेकिन किसी के जान मॉल का नुकसान नहीं हुआ,लेकिन अगर यही बिजली का तार दिन के समय में गिरता तो न जाने कितने छात्र/छात्राओं की जान चली गई होती।
सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो बिजली का तार गिरा पड़ा देखा ,उसके बाद नौनिहालों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया ,लेकिन बाद में पता चला की गिरी बिजली के तार में सप्लाई को काटा जा चुका था।
विद्यालय के प्रबंधक महाराज शेर सिंह ने बताया की इस विद्यालय में लगभग 600 छात्र,छात्राएं पढ़ रहे हैं।
विद्यालय के ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली का तार लगा हुआ है। जो आए दिन टूटकर गिरता है। जिसके चलते छात्रों की जान खतरे में हमेशा बनी रहती है।
इस बाबत विद्यालय के प्रबन्धक ने बताया की लिखित सूचना संबंधित विभागीय अधिकारियों के अलावा जिलाधिकारी को भी कई बार अवगत कराया गया है l लेकिन विभागीय जिम्मेदार अधिकारी शायद किसी बड़े हादसे के बाद ही अपने जिम्मेदारी निभाएंगे।