मुखिया ने झंडातोलन चबूतरा का किया उद्घाटन ll
REPOTER BY – जयकांत कुमार , चंदवारा
चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड के भोंडो पंचायत सचिवालय परिसर में झंडा तोलन चबूतरे का उद्घाटन भोंडों पंचायत की मुखिया कोयल देवी ने फीता काटकर किया l बता दें कि 15 वे वित्त आयोजन के तहत 1लाख 84 हजार की लागत से चबूतरा का निर्माण किया गया इस दौरान मुखिया कोयल देवी ने कहा की पंचायत के विकास के लिए सभी योजना को अपने पंचायत में लाने का काम करूंगी l वही मौके पर उपस्थित बीपीओ मुकुंद श्रीवास्तव ,उप मुखिया मंजू देवी, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र साव, सत्यदीप कुमार, रोजगार सेवक सुरेंद्र चौधरी ,उर्मिला देवी, किरण देवी ,उमा देवी, आदि लोग मौजूद थे