क्षेत्र के गोन्हिया छपरा में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा….

रिपोर्टर by – प्रभुनाथ सिंह बैरिया बलिया।

क्षेत्र के गोन्हिया छपरा में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्री श्री 1008 श्री खाकी बाबा के मठिया के प्रांगण में 21 जनवरी दिन शनिवार से सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। परम पूज्य श्री विनय ब्रम्हचारी जी महाराज के सानिध्य में गोन्हिया छपरा खाकी बाबा के मंदिर से मांझी घाट तक कलश यात्रा में हजारों के संख्या में क्षेत्रीय सम्मानित जनता ने आस्था के साथ पूजन-अर्चन एवं संकल्प लेकर सहभगिता कर कलश यात्रा को भव्यता प्रदान की। प्रतिदिन दिन में 2 बजे से श्रीमद भागवत कथा की शुरूआत चित्रकूट से पधारे संगीतमय कथावाचक परम-पूज्य वेंकटेस जी महाराज एवं उनके साथी मंडली के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा जो निरन्तर सात दिनों तक चलेगा।
आयोजक कमेटी श्री खाकी बाबा सरस्वती पूजन समिति के समस्त सदस्य गण इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए अथक प्रयास कर रहे है साथ ही साथ समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी भी सहयोग एवं समर्थन में जुटे हुए है। इस यज्ञ में काशी से पधारे पूज्य वेंकटेश जी महाराज ने कहा कि कथा से कई जन्मों के पाप से मुक्ति मिल जाती है। कथा मनुष्य के जीवन के मर्म को समझाती है। यह हमें सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है। यज्ञ की पूर्णाहुति 28 जनवरी दिन शनिवार के उपरांत विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!