रासबिहारी बोस जी की पुण्यतिथि मनाई गई…

रिपोर्टर by – प्रभुनाथ सिंह

रासबिहारी बोस जी की पुण्यतिथि मनाई गई

बलिया नगर स्थित विद्यालय डॉ रामविचार रामरती सरस्वती बालिका विद्यालय रामपुर उदयभान बलिया में रासबिहारी बोस जी की पुण्य तिथि मनाई गई इस अवसर पर विद्यालय की कोषाध्यक्ष सुश्री कनक चक्रधर जी ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बहनों को बताया कि रासबिहारी बोस जी का जन्म 25 मई 1886 को बंगाल में बर्धमान जिले के सुबालदह गाँव में के एक बंगाली कायस्थ परिवार में हुआ था। इनकी आरम्भिक शिक्षा सुबलदह में हुई, जहाँ उनके पिता विनोद बिहारी बोस थे।रासबिहारी बोस बचपन से ही देश की स्वतन्त्रता के स्वप्न देखा करते थे और क्रान्तिकारी गतिविधियों में उनकी गहरी दिलचस्पी थी। प्रारम्भ में रासबिहारी बोस ने देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में कुछ समय तक हेड क्लर्क के रूप में काम किया। उसी दौरान उनका क्रान्तिकारी जतिन मुखर्जी की अगुआई वाले युगान्तर नामक क्रान्तिकारी संगठन के अमरेन्द्र चटर्जी से परिचय हुआ और वह बंगाल के क्रान्तिकारियों के साथ जुड़ गये। बाद में वह अरबिंदो घोष के राजनीतिक शिष्य रहे यतीन्द्रनाथ बनर्जी उर्फ निरालम्ब स्वामी के सम्पर्क में आने पर संयुक्त प्रान्त, (वर्तमान उत्तर प्रदेश) और पंजाब के प्रमुख आर्य समाजी क्रान्तिकारियों के निकट आये।भारत को ब्रिटिश शासन की गुलामी से मुक्ति दिलाने की जी-तोड़ मेहनत करते हुए किन्तु इसकी आस लिये हुए 21 जनवरी 1945 ईसवी को इनका निधन हो गया।इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या श्रीमती माधुरी सिंह जी ने उनका परिचय कराया इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उमा सिंह जी ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि रास बिहारी बोस जी जीवन भर अंग्रेजो से संघर्ष करते रहे ऐसे ही अमर बलिदानियों के कारण हम आज आजादी की हवा में सांस ले रहे है।इस अवसर पर समस्त आचार्या दीदियों एवं बहनों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!