प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना से छिंदवाड़ा शहर वीरेन्द्र यादव के परिवार के भरण-पोषण की समस्या हुई दूर

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना से छिंदवाड़ा शहर वीरेन्द्र यादव के परिवार के भरण-पोषण की समस्या हुई दूर

REPOTER BY –  इरफान मंसूरी  , छिन्दवाड़ा

“खुशियों की दास्तां”

22 जनवरी 2023/ छिंदवाड़ा शहर के श्याम टाकीज नरसिंगपुर रोड स्थित क्षेत्र में श्री वीरेन्द्र यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं । कोरोना काल में उनका चाट एवं गुपचुप ठेले का व्यवसाय पूरी तरह बंद हो गया था और उनके परिवार को अनेक कठिनाईयों का सामना करना पडा। उनके चाट व गुपचुप का ठेला की जमा पूंजी परिवार को चलाने में समाप्त हो जाने से वे आर्थिक संकट से घिर गये थे। इस दौरान उन्हें नगरपालिक निगम की स्वच्छता गाडी के प्रचार-प्रसार के माध्यम से पता चला कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत 10 हजार रूपये की कार्यशील पूंजी ऋण के माध्यम से बिना ब्याज के प्राप्त हो रही है । इस जानकारी ने उनके मन में एक नई आशा का संचार किया और उन्हें अपने व्यवसाय को पुन: प्रारंभ करने की प्रेरणा मिली । उन्होंने नगरपालिक निगम के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन कराकर बैंक को अपना ऋण प्रकरण भिजवाया जिससे ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स द्वारा उन्हें बिना ब्याज के 10 हजार रूपये की ऋण राशि प्राप्त हुई । इस ऋण पूंजी के माध्यम से उनका व्यवसाय पुनः चल पड़ा । इस दौरान उन्हें मोबाईल के माध्यम से राशि का लेन-देन करना भी सीखने को मिला। अब श्री वीरेन्द्र यादव अपने पंजाबी चाट एवं गुपचुप सेंटर के व्यवसाय से प्रतिदिन 400 रूपये की आय प्राप्त कर रहे हैं । उनके द्वारा बैंक के ऋण की सभी किश्तें नियमित रूप जमा की जा चुकी हैं। इस योजना के माध्यम से अब वे अपने परिवार का पहले से और बेहतर ढंग से भरण-पोषण कर पा रहे हैं । इस योजना के माध्यम से उन्होंने पुन: 20 हजार रूपये का ऋण लेने के लिये आवेदन प्रस्तुत किया है जिससे वे अपने परिवार को आर्थिक रूप से और अधिक सक्षम बनाकर आत्मनिर्भर हो सकें । प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना का लाभ पाकर अपने चाट व गुपचुप ठेला को पुनः और बेहतर ढंग से संचालित कर श्री वीरेन्द्र यादव काफी खुश हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

क्रमांक/08/08/23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!