मपी बी के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर उतरे सड़क पर सौंपा ज्ञापन
REPOTER BY – सोहेब अंसारी , सिवनी
एमपी बी के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर उतरे सड़क पर सौंपा ज्ञापन 15 दिन में नहीं हुई मांग पूरी तो होगा उग्र आंदोलन
खुद अंधेरे में रहकर दूसरों को उजाला देने वाले बाहर स्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन द्वारा पूरे मध्यप्रदेश एकजुट होकर अपने अपने जिले स्तर पर प्रदेश के मुखिया को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को रखा गया है कि हमारी मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाए और कहा भी गया देखा भी जाता है खुद अंधेरे में रहते हैं पर पब्लिक को या पूरे समाज को रोशनी में रखते हैं ठंड हो जा बारिश या भीषण गर्मी में भी हम लोग अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं जिसके लिए सरकार को सोचना होगा और हमारी मांगे को पूरी करना होगा अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो हम आएंगे उग्र आंदोलन के लिए भी तैयार खड़े रहेंगे आज तो हम सड़क पर उतरे हैं कल उग्र आंदोलन के लिए भी तैयार खड़े हैं यह कहना था एमपी बी के कर्मचारी का जो आज शिवनी जिला में भव्य रैली निकालकर कलेक्टर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है ज्ञापन में बताया गया कि संविदा कर्मी को भी नियमितीकरण किया जाए वेतन में वृद्धि हो दुर्घटना बीमा भी मिले मेडिकल क्लेम पॉलिसी मिले पेंशन भुगतान भी मिले ऐसी अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन में अपनी मांग रखी हुई है
वाइट… शुभम सराठे विद्युत कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष