Report by – वाजिद हुसैन R9.भारत
छात्र छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को किया गया जागरूक
Anchor –
सड़क सुरक्षा के अंतर्गत यातायात के नियमो के पालन को लेकर उतरौला के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। छात्र छात्रों ने विभिन्न स्लोगन के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग, दो पहिया वाहन को चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने की सलाह लोगो को दी गयी। मानव श्रृंखला में एम जे स्कूल एक्टिविटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एम वाई उस्मानी इण्टर कालेज,स्कालर्स एकेडमी इंटर कालेज, एच आर इण्टर कालेज,राजकीय बालिका इंटर कालेज, इमानुएल चर्च स्कूल, नेशनल मार्डन पब्लिक स्कूल,भारतीय विद्यायल इंटर कालेज,सहित व्यापारी वर्ग सहित अन्य लोग शामिल रहे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार ओझा, मो असलम शेर खान, अंसार अहमद खान, समीर रिजवी, के के सरोज, पंकज वर्मा, व अबुल हासिम खान सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों,व्यापारी वर्ग,अध्यापक, नगर पालिका के सभासद सहित नगर के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल रहे।